उम् ने गूँथीँ थीं यादों की लडियाँ
मखमली सपने भी उम्र ने ही उधेढ़ दिए
उम्र ने सँजोयी थी भुरभुरी यादेँ,
मुरझाये फूल भी उम्र ने ही बिखेर दिये
उम्र ने बाँधी थी रिश्तों की मेंड़,
संबधों के तट भी उम्र ने ही तोड़ दिए
उम्र ने जलायी थी आशा की ज्योति,
सपनोँ के दीपक भी उम्र ने ही फोड़ दिये
उम्र ने बसाये थे, गुड़ियों के घर,
मिट्टी के घरौंदे भी, उम्र ने ही उजाड़ दिये.
उम्र ने बोये थे भावनाओं के बीज
और नन्हें पौधे भी, उम्र ने ही उखाड दिये.
Thursday, January 7, 2010
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment