Sunday, January 10, 2010

प्रतीक्षा

थाली में दीप सजा, द्वार पर वन्दनवार लगा,
साँझ से ही देहरी पर जा बैठी थी बावरी ।
अनन्त तक तकती आँखों ने,
क्षितिज को लाल होते देखा,
अंधेरे को धीरे धीरे सरक कर आते,
और तारों को एक एक करके चटखते ।
रात के साथ साथ
आँखों में कुछ गहराता गया ।
उषा के आने का सन्देश लाने वाले
झोंके के साथ ही बोझिल नींद
अभागन की पलकों पर आ बैठी
और सिर चौखट से लग गया ।
ऐसे में तुम आये बेदर्द, और आकर लौट गये.

तुम आओगी

वीराने में नदिया बनकर बह निकलोगी
अँधियारे में दीपक बनकर जल उठोगी।
बन्सी में सुर घोल रागिनी बिखरा दोगी
बन में गन्ध बिखेर फूल सी तुम महकोगी।
शब्द बीन कर मेरी बिखरी कविताओं के
झाड पोंछ कर और करीने से समेट कर
भरकर उनमें अर्थ उन्हें पूरा कर दोगी।

Friday, January 8, 2010

एक शाम नदी के किनारे

शाम की छायायें
लम्बी हो धुंधला गयीं थी,
नदी के शान्त जल पर ।
नृत्य करती सी मछलियां
उछलती थी यकायक
और चीलें समेट कर पर अपने
चली जाती थी वृक्षों के कोटरों में ।
आकाश में कतरा भी न था बादल का
नीली चादर सा चमकता था वो ।
लोगों से भरी एक नाव
चली जाती थी नदी में
तालियाँ बजा कर गाते थे वे मस्त ।
और कहीं से गाय के रम्भाने की
आवाज सुनाई देती थी ।
शाम बिखेरती थी अपनी गन्ध धीमे धीमे ।
गेंदे के फूलों की एक माला
बही जाती थी नदी में
सोने सी चमकती ढलते सूरज
की रोशनी में ।
कितने सुन्दर हैं सब
और जीवन से कितने परिपूणॅ
नदी, चीलें, वृक्ष और लोग ।

Thursday, January 7, 2010

उम्र

उम् ने गूँथीँ थीं यादों की लडियाँ
मखमली सपने भी उम्र ने ही उधेढ़ दिए
उम्र ने सँजोयी थी भुरभुरी यादेँ,
मुरझाये फूल भी उम्र ने ही बिखेर दिये

उम्र ने बाँधी थी रिश्तों की मेंड़,
संबधों के तट भी उम्र ने ही तोड़ दिए
उम्र ने जलायी थी आशा की ज्योति,
सपनोँ के दीपक भी उम्र ने ही फोड़ दिये

उम्र ने बसाये थे, गुड़ियों के घर,
मिट्टी के घरौंदे भी, उम्र ने ही उजाड़ दिये.
उम्र ने बोये थे भावनाओं के बीज
और नन्हें पौधे भी, उम्र ने ही उखाड दिये.

Wednesday, January 6, 2010

The first day

In the begenning of 2010, I decided to start a blog.
I am not sure how will it take shape. But that's life.
I am curious to know how it goes. Let's see.
-Pankaj.